भराड़ी पुलिस ने "पटेर" क्षेत्र युवक से पकड़ा 6.19 ग्राम चिट्टा, गिरफ्तार ..
थाना भराड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अक्षय कुमार उर्फ अक्षू निवासी गांव टिक्कर कसोलियां, डाकघर पटेर, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) को चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 6.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त और नशा रोकथाम अभियान के तहत क्षेत्र में थी। इस दौरान आरोपी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जांच के दौरान उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।