Hamirpur: महिला से दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा, नाबालिग ने गलत एप्स देख कर दिया था वारदात को अंजाम
Type Here to Get Search Results !

Hamirpur: महिला से दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा, नाबालिग ने गलत एप्स देख कर दिया था वारदात को अंजाम

Views

Hamirpur: महिला से दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा, नाबालिग ने गलत एप्स देख कर दिया था वारदात को अंजाम

सोमवार को 14 वर्षीय नाबालिग युवक की दारिंदगी की शिकार सलासी क्षेत्र की महिला रंजना (40) पत्नी विजय कुमार मौत से जंग जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनकर सलासी क्षेत्र समेत हर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। 14 वर्षीय (नौवी कक्षा में पढ़ रहे ) नाबालिग द्वारा बेरहमी से मृतका महिला पर किए हमले और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत होने से हर कोई स्तब्ध है। विशेषकर महिलाएं और युवतियां इस घटना से सहम गई हैं। शुक्रवार रात को पीजीआई में रंजना की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंडीगढ़ पीजीआई रवाना हो गई है, वहीं पर मृतका रंजना का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आरोपी इतना शातिर बताया जा रहा है कि उसने मोबाइल से तमाम हिस्ट्री डिलीट कर दी थी। नाबालिग युवक को ऊना के जुबेनाइल बोर्ड में भेज शैल्टर होम में रखा गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने मोबाइल से कुछ गलत एप्स और साइट्स से प्रेरित होकर इस रोंगटे खड़ कर देने वाली घटना को अंजाम दिया था। नाबालिग ने मोबाइल में बहुत सी गलत एप्स डाऊनलोड की हुई थीं, हालांकि उसने इन एप्पस और साइट्स को बड़ी शातिरता से फोन से डिलीट कर दिया था।

बता दें कि सोमवार को 14 वर्षीय नाबालिग युवक ने घास काट रही रंजना (40) का कथित बलात्कार करने के उद्देश्य से पहले तो तेजधार हथियार का प्रयोग कर उसकी जान लेने का प्रयास किया परन्तु इस घटना को अंजाम देने के दौरान जब नाबालिग आरोपी को पता चला कि उसकी सांसें चल रही हैं तो उसने डंडे से महिला के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि इस हमले में प्रयोग किया बांस का डंडा महिला के खून से लथपथ था। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग ने महिला को अल्पबुद्धि जानकार उससे बलात्कार करने की मंशा के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी नाबालिग को वारदात के करीब 6 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया था परन्तु इस तरह की क्रूर घटना ने लोगों को झकझोर कर दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ में अपने गुनाह को कबूल किया है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad