अमृतसर से मुख्य सप्लायर नीरज गिरफ्तार ,518.4 ग्राम चिट्टा खेप में घुमारवीं थाना पुलिस की पांचवी गिरफ्तारी...
बिलासपुर जिले में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा खेप मामले में घुमारवीं थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की हैऔर मुख्य सप्लायर को अमृतसर से पकड़ लिया गया है तथा इस केस में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
सबसे पहले घुमारवीं थाना पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास 518.4 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के राहुल और अभी कुमार को पकड़ा था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कुल्लू से दो और आरोपियों गिरजा शर्मा और आदित्य को गिरफ्तार किया।
अब घुमारवीं थाना पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क के मुख्य सप्लायर 22 वर्षीय नीरज पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी K-21/633 एकता नगर ईस्ट मोहन नगर चमरांग रोड़ अमृतसर से दबोच लिया है।
यह पांचवी गिरफ्तारी है और नीरज को इस रैकेट का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है। आरोपी को कल (शुक्रवार )अदालत में पेश किया जाएगा।
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि घुमारवीं थाना पुलिस ने मुख्य सप्लायर को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस केस की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।