जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा
घुमारवीं
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्र खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी छात्रों ने मेडल हासिल कर स्कूल का नाम चमकाया। मयंक सूर्यवंशी ने लॉन्ग जम्प में सिल्वर मैडल अपने नाम किया। वहीं सुजल शर्मा ने ट्रिपल जम्प में सिल्वर मैडल हासिल किया। मयंक सूर्यवंशी ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मैडल, मानवेन्द्र ठाकुर ने ब्रॉन्ज मैडल आपने नाम किया।
चार सौ मीटर रीले रेस में मोहित राणा, मयंक सूर्यवंशी, नवीन परमार, आयुष शर्मा ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल प्रदान करते हैं बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
प्रधानाचार्य ने छात्रों से विभिन्न खेल और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।