60 लाख की लागत से निर्मित बरोटा-चनीण-गतोड़ सड़क का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
Type Here to Get Search Results !

60 लाख की लागत से निर्मित बरोटा-चनीण-गतोड़ सड़क का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

Views

60 लाख की लागत से निर्मित बरोटा-चनीण-गतोड़ सड़क का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

कहा सड़क ग्रामीण संपर्क को सुदृढ़ बनाएगी, सामाजिक व आर्थिक विकास को मिलेगी गति

घुमारवीं (बिलासपुर), 30 अक्तूबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित बरोटा-चनीण-गतोड़ सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। इस सड़क मार्ग के बनने से आसपास के गांवों का संपर्क सुगम होगा तथा कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। सड़क के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल भी देखने को मिला।

इस अवसर पर बोलते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा इस सड़क के निर्मित हो जाने से लगभग 5 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीण संपर्क को सुदृढ़ बनाएगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति देगी।

राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल सरकार का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है, ताकि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं। बेहतर सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहे। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वह विकास कार्यों में सरकार का सहयोग करें और अपने क्षेत्र की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी और सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-0

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad