माता-पिता के झगड़ों से परेशान 10 साल की बच्ची ने लगाई 1098 पर मदद की पुकार
जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहाँ महज़ 10 साल की बच्ची ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर मदद मांगी। बच्ची ने शिकायत में कहा कि वह अपने माता-पिता के रोज़-रोज़ के झगड़ों और डांट-फटकार से परेशान है और अब उनके साथ नहीं रहना चाहती।
शिकायत मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम हरकत में आई और भराड़ी पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस टीम महिला कर्मियों के साथ बच्ची के घर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की।
बच्ची ने अधिकारियों को बताया कि घर में आए दिन विवाद और तनाव का माहौल रहता है। माता-पिता उसे और छोटे भाई को डांटते-मारते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माता-पिता को सख्त चेतावनी दी कि वे भविष्य में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या मानसिक प्रताड़ना न करें।
मौके पर बुलाए गए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बच्ची को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए साफ़ कहा कि वह अब अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती। करीब छह घंटे तक चली समझाइश के बाद, शाम 5 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को संरक्षण में लेकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने बताया कि बच्ची को विभाग ने अपने संरक्षण में लिया है और आगे की जांच अब विभाग द्वारा की जाएगी।