भराड़ी के मनीष कुमार ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, सरकारी अस्पताल में चिकित्सक पद पर मिली नियुक्ति
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत गाँव भराड़ी निवासी सुमन कुमार और रंजना देवी के पुत्र मनीष कुमार ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर बनने के बाद अब उन्हें सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पद पर नियुक्ति प्राप्त हुई है, जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।
शिक्षा और संघर्ष का सफर
मनीष की प्रारंभिक पढ़ाई गाँव के स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल, घण्ड़ालवी से 12वीं की शिक्षा पूरी की।
डॉक्टर बनने का सपना संजोए मनीष ने कठिन परिश्रम और निरंतर अध्ययन के बल पर टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाया। वर्ष 2022 में उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की।
एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष ने सरकारी भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया और शानदार सफलता हासिल की। इस सफलता के परिणामस्वरूप उनका चयन जिला किन्नौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूपी (PHC Rupi, Kinnaur) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में हुआ है।
💬 मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
नियुक्ति मिलने के बाद अपनी भावनाएँ साझा करते हुए मनीष ने कहा –
“मरीजों की सेवा करना ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है। मेरा सपना है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें। डॉक्टर बनकर मैं हमेशा मानवता की सेवा को प्राथमिकता दूँगा।”
🎉 क्षेत्र में खुशी और गर्व
मनीष की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा गाँव व क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।
गाँव के बुजुर्गों ने भी मनीष को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
🌟 प्रेरणा का स्रोत
मनीष कुमार की सफलता इस बात का उदाहरण है कि यदि लगन और संकल्प मजबूत हों, तो गाँव से पढ़कर भी ऊँचाइयों को छुआ जा सकता है। उनकी मेहनत और समर्पण आज क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए एक मिसाल बन गया है।