एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने किया वर्षा प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण
घुमारवीं, 05 सितंबर। उपमंडल घुमारवीं के एसडीएम गौरव चौधरी ने शुक्रवार को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गाहर, कपाहड़ा, गतवाड़ और पलासला का निरीक्षण किया। लगातार हो रही भारी वर्षा से इन पंचायतों में कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। एसडीएम ने मौके पर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक सामग्री तथा फौरी राहत प्रदान की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने घुमारवीं-सुन्हाणी-बरठीं सड़क का भी जायजा लिया। यह सड़क हाल ही में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही थीं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि आज देर शाम तक यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया जाएगा, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उपमंडल क्षेत्र में वर्षा से प्रभावित पेयजल योजनाओं को भी बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है। जलशक्ति विभाग की टीमें लगातार फील्ड में कार्यरत हैं ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करें और प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार प्रशासन का पूरा प्रयास है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को तुरंत राहत और सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
एसडीएम गौरव चौधरी ने आम जनता से भी अपील की कि वे वर्षा के समय सतर्क रहें, नदी-नालों के समीप अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रशासन हर संभव सहायता के लिए लोगों के साथ खड़ा है।
इस निरीक्षण दौरे के दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।