पुनर्मूल्यांकन में छाए मिनर्वा के बच्चे, 10 स्टूडेंट्स के अंक 98 प्रतिशत से अधिक
-दसवीं कक्षा के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन में बढ़े अंक, स्कूल प्रबंधन ने जताया बोर्ड के आभार
घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के पुनर्मूल्यांकन के नतीजों में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है।
बोर्ड द्वारा जारी हालिया पुनर्मूल्यांकन परिणामों में स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। पहले घोषित परिणामों में अपेक्षित अंक न मिलने पर छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। संशोधित परिणाम आने के बाद, पिछली बोर्ड की मेरिट सूची के आधार पर विद्यालय के 10 छात्र पहली दस स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे।
इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल की शिक्षण पद्धति की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है, बल्कि छात्रों की मेहनत और समर्पण का भी परिचय दिया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने एक बार फिर मिनर्वा स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत को साबित कर दिया है। पुनर्मूल्यांकन के बाद कई छात्रों के अंक सुधरे हैं।
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया है। यह सफलता न केवल छात्रों और स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में भी एक सकारात्मक संकेत है कि सही मूल्यांकन और पारदर्शिता से योग्य छात्रों को न्याय मिल सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बोर्ड प्रबंधन का इसके लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। पुनर्मूल्यांकन में जिस प्रकार हमारे छात्रों के अंक बढ़े हैं वह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और शिक्षण पद्धति का प्रमाण है। बोर्ड की टॉप टेन सूची में तीसरे स्थान पर रही पर्णिका शर्मा ने अब 99.28 प्रतिशत अंक प्राप्त दूसरा स्थान हासिल किया। नित्या प्रत्क्षया राजे ने 98. 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया है। इससे पहले 691 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया था।
वहीं कार्तिक चंदेल ने 98.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं आराध्या ने 98.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। रुद्रांश व्यास ने 98.28 प्रतिशत अंक हासिल कर नोवां स्थान हासिल किया है। आनंदिता ने 98.28 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नोवां, काव्यंजली ठाकुर ने 98.28 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नोवां, पुष्कल ठाकुर 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां, आर्यान्श चंदेल ने 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां, विक्रम भारद्वाज ने 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां ने हासिल किया है।