सीर उत्सव के दौरान महिला/युवक मंडलों के लिए आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
Type Here to Get Search Results !

सीर उत्सव के दौरान महिला/युवक मंडलों के लिए आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

Views

सीर उत्सव के दौरान महिला/युवक मंडलों के लिए आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

2 व 3 अक्तूबर को आयोजित किया जा रहा है घुमारवीं का सीर उत्सव 

घुमारवीं, 17 सितंबरः एसडीएम घुमारवीं गौरव चैधरी ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी घुमारवीं के सीर उत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ नगर परिषद् घुमारवीं कार्यालय परिसर में आगामी 2 और 3 अक्तूबर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न महिला मंडलों एवं युवक मंडलों द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें समूहगान, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कसी, स्पून रेस, मटका फोड आदि प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त आकर्षण का मुख्य केंद्र समूह नृत्य, सामाजिक नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी।

उन्होंने बताया कि महिला मंडल/युवक मंडल की चयन प्रतियोगिताएं उपमंडल के सभी पंचायत क्षेत्रों को छह क्लस्टरों में विभाजित करके करवाई जा रही हैं। इन क्लस्टर स्तरीय कार्यक्रमों में चयनित श्रेष्ठ महिला मंडल/युवक मंडल को सीर उत्सव के दौरान प्रस्तुतिकरण का अवसर दिया जाएगा।

गौरव चैधरी ने बताया कि क्लस्टर स्तर पर महिला एवं युवक मंडलों के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें 18 सितम्बर को क्लस्टर का स्थान बकरोआ होगा इसमें ग्राम पंचायत बकरोआ , अमरपुर, औहर, अवारीखलीण, रोहिण, मल्यावर ननावा, पनोह, फटोह, पंचायती होगी  19 सितम्बर को क्लस्टर का स्थान हरलोग होगा इसमें ग्राम पंचायत हरलोग, कुमछवाड़ सुयृन्खास, तल्याणा, हवान, तूयुखास, बल्ह, चुराणी, भूलसवाएं पंचायतें होंगी     20 सितम्बर 2025 को क्लस्टर का स्थान दकड़ी  इसमें ग्राम पंचायत घुमारवीं, लोहारवीं ,कोठी, दाबला सेऊ ,बाड़ीमझेडवा,  दकड़ी, पट्टा, मोरसिघी क्षेत्र की पंचायतों होगी । इसी तरह 22 सितम्बर 2025 को क्लस्टर का स्थान ग्राम  मेहरी काथला होगी इसमें 

पंचायतें  लद्दा, कुठेडा, हटवाड़, पटेर, तलवाड़ा मेहरी काथला, बम्म, कोट, हटवाड़, घडालवी, मरहाणा, पतेहडा़, हम्बोट, 23 सितम्बर को क्लस्टर का स्थान गाहर इसमें ग्राम पंचायत गाहर क्षेत्र की पंचायतें तडोन, बरोटा, डंगार, पडयालग, गाहर, गतवाड, दधोल, लंजतां भपराल, लेहड़ी-सरेल, भराड़ी, सलाओ उपरली तथा 24 सितम्बर को  क्लस्टर पपलाह होगी इसमें  पंचायतें  छत्, संडयार, कोटलू-ब्रह्मणा, कपाहडा, पलासला, पपलाह, करलोटी, कसारू।
एसडीएम ने सभी महिला मंडलों एवं युवक मंडलों से आग्रह किया है कि वह समय पर अपने-अपने क्लस्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दें ताकि सीर उत्सव को और भी भव्य एवं सफल बनाया जा सके।
-000-
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad