सीर उत्सव स्मारिका के लिए लेखकों से 22 सितंबर तक स्वरचित रचनाएं आमंत्रित
घुमारवीं, 17 सितंबरः
एसडीएम घुमारवीं गौरव चैधरी की अध्यक्षता में आज सीर उत्सव की स्मारिका समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति ‘सीर उत्सव’ घुमारवीं की स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। स्मारिका के लिए प्रकृति के संरक्षण पर आधारित स्वरचित रचनाएं, जिला बिलासपुर के प्राकृतिक जल स्रोत, आध्यात्म, लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक संगीत, लोक गाथाएं, पर्यटन स्थल एवं संबंधित अन्य विषयों पर लेख, कविता/गीत और लोक गाथाएं आमंत्रित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि लेखकों की रचनाएं हिंदी भाषा या कहलूरी बोली में टाइप की हुई होनी चाहिए। लेखक रचना के साथ अपना पासपोर्ट आकार का फोटो संलग्न करें। उन्होंने कहा कि स्मारिका में केवल स्वरचित मूल रचनाएं ही प्रकाशित की जाएंगी। रचनाएं 22 सितंबर तक एसडीएम कार्यालय में भेजी जा सकती हैं।