सिविल अस्पताल घुमारवीं में 3 अक्टूबर को लगेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर*
Type Here to Get Search Results !

सिविल अस्पताल घुमारवीं में 3 अक्टूबर को लगेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर*

Views

*सिविल अस्पताल घुमारवीं में 3 अक्टूबर को लगेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर*

*सीर उत्सव के उपलक्ष में मिलेगा घर-द्वार पर सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ*

घुमारवीं, 22 सितम्बर।
सीर उत्सव घुमारवीं इस बार भी सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उत्सव की कड़ी में उपमंडलाधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि 3 अक्टूबर, 2025 को सिविल अस्पताल घुमारवीं में सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना से प्रिंसिपल डॉ. बृज शर्मा (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) विशेष रूप से सेवाएं देंगे। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ तथा घुमारवीं अस्पताल के सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मरीजों की जांच और परामर्श उपलब्ध करवाएंगे। यह शिविर पूरी तरह निशुल्क होगा और इसका उद्देश्य लोगों को घर-द्वार पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

गौरव चौधरी ने यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलता है और यह मानवता की सच्ची सेवा है।

उन्होंने आगे बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहा "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान भी क्षेत्र में उत्साहपूर्वक संचालित हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं और लड़कियां इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और स्वस्थ समाज की नींव रख सकती है।

सीर उत्सव के दौरान इस वर्ष भी स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए लेखकों और कवियों से प्रकृति संरक्षण, जिला बिलासपुर के प्राकृतिक जल स्रोत, आध्यात्म, लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक संगीत, लोक गाथाएं और पर्यटन स्थलों जैसे विषयों पर रचनाएं आमंत्रित की गई हैं। रचनाएं हिंदी भाषा या कहलूरी बोली में टाइप की हुई होनी चाहिए और उनके साथ पासपोर्ट आकार का फोटो भी संलग्न करना आवश्यक है। स्मारिका में केवल स्वरचित और मौलिक रचनाएं ही प्रकाशित की जाएंगी। इच्छुक लेखक अपनी रचनाएं 25 सितम्बर, 2025 तक एसडीएम कार्यालय घुमारवीं में जमा करवा सकते हैं या फिर उन्हें व्हाट्सएप नंबर 9418376502 पर भेज सकते हैं।

उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने अंत में कहा कि रक्तदान शिविर, सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में क्षेत्रवासी बढ़-चढ़कर भाग लें और इस बार के सीर उत्सव को और भी सफल बनाएं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad