घुमारवीं - 20 टीबी मरीजों को बांटे गए पोषण किट
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - 20 टीबी मरीजों को बांटे गए पोषण किट

Views

घुमारवीं - 20 टीबी मरीजों को बांटे गए पोषण किट

घुमारवीं, 5 सितंबर। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में खंड घुमारवीं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के मेडिकल ऑफिसर्स और हेल्थ सुपरवाइजर्स उपस्थित रहे।

बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिनमें गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, बच्चों का टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, जलजनित रोगों, डेंगू, मलेरिया तथा स्क्रब टायफस से बचाव पर विशेष चर्चा हुई। सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर के स्टाफ की ओर से 20 टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर पोषण किट वितरित किए गए। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि वे भी टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बनकर उन्हें पोषण किट प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को यह महसूस होगा कि समाज उनके साथ खड़ा है।

डॉ. अनुपम शर्मा ने कहा कि वर्ष 2025 तक हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है और इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad