Bilaspur News: डूडियां में मिला जला शव, आधार कार्ड पर लिखा था डॉन्ट कॉल पुलिस
बिलासपुर/बरठीं। उपमंडल झंडूता की डूडियां पंचायत में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। शव के पास एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर मृतक व्यक्ति की मां के नंबर के साथ डॉन्ट कॉल पुलिस, डॉन्ट पब्लिश न्यूज और डॉन्ट मेेक वीडियो लिखा हुआ था।
शव के पास शैक्षणिक दस्तावेज भी जले हुए मिले हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। तलाई थाना पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डूडियां पंचायत घर के पास स्थानीय लोगों ने जला हुआ शव देखा। सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और तलाई थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो एक आधार कार्ड बिना जले हुए मिला, जिससे शव की पहचान गांव डूडीयां निवासी सौरभ चंदेल (37) के रूप में हुई। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों के अनुसार सौरभ एक मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत था। कोरोना महामारी के बाद से ही उसे घर से काम करने को कहा गया था। सौरभ परिवार से अलग घुमारवीं के बड्डू में किराये के कमरे में रहता था। वहीं से कंपनी का काम करता था। वीरवार शाम को घर घुमारवीं के लिए निकल गया था। सुबह उसका शव मिला। सौरभ अविवाहित था। प्रारंभिक जांच के अनुसार आत्महत्या करने का ही अंदाजा लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद असल कारण सामने आएंगे। वहीं बताया जा रहा कि सौरभ छोटी उम्र से ही घर से बाहर रहा है। ग्रामीणों से भी जान पहचान कम थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
शव के पास शैक्षणिक दस्तावेज भी जले हुए मिले हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। तलाई थाना पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डूडियां पंचायत घर के पास स्थानीय लोगों ने जला हुआ शव देखा। सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और तलाई थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो एक आधार कार्ड बिना जले हुए मिला, जिससे शव की पहचान गांव डूडीयां निवासी सौरभ चंदेल (37) के रूप में हुई। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों के अनुसार सौरभ एक मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत था। कोरोना महामारी के बाद से ही उसे घर से काम करने को कहा गया था। सौरभ परिवार से अलग घुमारवीं के बड्डू में किराये के कमरे में रहता था। वहीं से कंपनी का काम करता था। वीरवार शाम को घर घुमारवीं के लिए निकल गया था। सुबह उसका शव मिला। सौरभ अविवाहित था। प्रारंभिक जांच के अनुसार आत्महत्या करने का ही अंदाजा लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद असल कारण सामने आएंगे। वहीं बताया जा रहा कि सौरभ छोटी उम्र से ही घर से बाहर रहा है। ग्रामीणों से भी जान पहचान कम थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।