घुमारवीं की 24 वर्षीय प्रियदर्शिनी बनी असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं की 24 वर्षीय प्रियदर्शिनी बनी असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर

Views

घुमारवीं की 24 वर्षीय  प्रियदर्शिनी बनी असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधीनस्थ सम्मिलित सेवाएं परीक्षा  2023 (Subordinate एलाइड सर्विसेज एग्जाम 2023) का फाइनल परिणाम पिछले कल आयोग द्वारा घोषित किया गया।

इसमें घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव गल्याणा की 24 वर्षीय बेटी प्रियदर्शिनी का असिस्टेंट स्टेट taxes एंड एक्साइज ऑफिसर के पद पर नियमित चयन हुआ है।
प्रियदर्शिनी के पिता श्री राकेश धर्माणी कोष एवं लेखा मुख्यालय शिमला में डिप्टी डायरेक्टर ट्रेज़री के पद पर कार्यरत हैं तथा माता गृहिणी व लेखिका है। 

प्रियदर्शिनी की प्रारंभिक शिक्षा हिम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से हुई है तथा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई डी ए वी घुमारवीं व डी ए वी बिलासपुर स्कूल से की है।

तत्पश्चात इन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में MCM college Chandigarh से स्नातक की पढ़ाई की। 
इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इकोनॉमिक्स  स्नातकोत्तर की पढ़ाई की तथा पिछले 2 साल से प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी। 

इन्होंने कुछ समय के लिए जोक्टा अकैडमी चंडीगढ़ से सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए कोचिंग तथा टेस्ट सीरीज ली तथा अब लगभग एक साल से स्वयं अध्ययनरत थी।
उनका एलाइड सर्विसेज एग्जाम में यह पहला प्रयास था ।इससे पहले वह 2024 HAS मेंस लिख चुकी है जिसमें वह चूक गई थीं ।
प्रियदर्शिनी के दादा श्री नंदलाल धर्माणी सेवानिवृत्त अध्यापक व समाजसेवी हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad