Ghumarwin News: आईटीआई छात्र की सड़क हादसे में मौत, साथी की हालत गंभीर
सिल्ह गांव के पास ट्रक से सीधा टकराई तेज रफ्तार बाइक
एक अन्य बाइक से टक्कर होने के बाद भाग रहे थे युवक
लंच के दौरान दोस्त से बाइक लेकर निकले थे घूमने
घुमारवीं(बिलासपुर)।
हादसा वीरवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार आईटीआई घुमारवीं के दो प्रशिक्षु दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान संस्थान से बाहर निकले थे। उन्होंने अपने एक मित्र की बाइक उधार ली थी और कुठेडा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद दूसरी बाइक सवार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछा किए जाने के डर से दोनों छात्रों ने बाइक की रफ्तार काफी तेज कर दी।
एक अन्य बाइक से टक्कर होने के बाद भाग रहे थे युवक
लंच के दौरान दोस्त से बाइक लेकर निकले थे घूमने
घुमारवीं(बिलासपुर)।
घुमारवीं थाना के तहत कुठेड़ा-घुमारवीं सड़क पर वीरवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।
हादसा वीरवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार आईटीआई घुमारवीं के दो प्रशिक्षु दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान संस्थान से बाहर निकले थे। उन्होंने अपने एक मित्र की बाइक उधार ली थी और कुठेडा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद दूसरी बाइक सवार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछा किए जाने के डर से दोनों छात्रों ने बाइक की रफ्तार काफी तेज कर दी।
जैसे ही वे सिल्ह गांव के पास एक मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। बाइक ट्रक की टंकी और पिछले टायर से टकराई, जिससे दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया।