दधोल के आनंद कुमार मंगलम बने एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर कम ऑफिसर
ग्राम पंचायत दधोल गांव दधोल कलां के आनंद कुमार मंगलम का चयन एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर कम ऑफिसर के रूप में होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है आनंद कुमार मंगलम का सफर बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है इस सफलता में उनके माता-पिता का बहुत योगदान है
आनंद कुमार मंगलम की शुरुआती पढ़ाई एसबीएम दूधोल उसके बाद दूसरी से चौथी तक हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दधोल में हुई है आनंद कुमार मंगलम ने अपनी पर तक की पढ़ाई शिमला यूनिवर्सिटी से की आनंद कुमार मंगलम ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके माता-पिता का बहुत योगदान है उनके पिता सुरेन्द्र कुमार और माता संतोष देवी ने खेती के बल पर उनको यहां तक पढ़ाया इसके अतिरिक्त उनके माता-पिता ने दूध बेचकर हमें पढ़ाया है
इसके बावजूद बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है वह एक बहुत गरीब परिवार से निकले हुए हैं वह अभी तक 12 मेंस और तीन इंटरव्यू मैं पीछे रहने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस मुकाम को हासिल किया आज इस अपनी पूरी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं उनकी इस सफलता पर पूरे गांव अपने उनके माता-पिता को बधाई दी