घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत बाड़ी मझेडवा के अंतर्गत स्थित प्राचीनतम श्री सीता राम मंदिर, चरनुई में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया और पूजा-अर्चना की।
समस्त गांववासियों ने मिलकर मंदिर की सफाई की ।मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र ने बताया कि इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष भंडारा होता है। इस बार भी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भंडारा लगाया गया है।सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान से गाँव की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर महेंद्र धर्माणी, सुरेश धर्माणी ,अमर नाथ रत्तन, राजेश शर्मा, डॉ. तिलक राज, अनिल धर्माणी, रितेश धर्माणी, जगतपाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।