घुमारवीं 7 अप्रैल को राजकीय बाल उच्च विद्यालय घुमारवीं स्कूल के प्रांगण में बेबी शो तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद की अध्यक्षा रीता सहगल जी रही, विशेष तौर से उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश जसवाल मौजूद रहे इसमें 2 से 3 वर्ष आयु वर्ग में सार्थक ने पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर निकुंज तथा आयशा तीसरे स्थान पर रहे, इसी तरह 3 से 4 वर्ष की आयु वर्ग में दिव्यांशी पहले स्थान पर सायरा दूसरे स्थान पर तथा सिदत तीसरे स्थान पर रहे, इन बच्चों से प्रतियोगिता करवाई गई तभी इन्हीं का चयन किया गया,
वरिष्ठ नागरिकों की प्रतियोगिता 60 से 80 वर्ष की आयु वर्ग में म्यूजिकल चेयर करवाई गई जिसमें नंदलाल पहले स्थान पर मलिका देवी दूसरे स्थान पर तथा सागरी देवी तीसरे स्थान पर रही 80 से ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए सभी को शॉल टोपी तथा कंसोलेशन प्राइज दिए गए , आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी मनाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य शिक्षक लीला शर्मा ने बताया कि यह दिवस 1950 से हर वर्ष मनाया जाता है, इसमें प्राजंलि आईटीआई पट्टा के बच्चों ने एड्स के उपर अपनी प्रस्तुति दी, तथा संख्यान आईटीआई घुमारवीं के बच्चों ने भी नशे के ऊपर अपनी प्रस्तुति दी, शिवा कॉलेज आफ फार्मेसी चांदपुर के बच्चों ने तनाव के ऊपर एक नाटक किया तथा भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई सभी बच्चों को उपमंडलाधिकारी द्वारा
पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही खण्ड घुमारवीं की दो आशा कार्यकर्ता विमला देवी हेल्थ वेलनेस सेंटर स्लाहों को पहला इनाम और पूनम शर्मा हेल्थ वेलनेस सेंटर रोहिण को दूसरा पुरस्कार दिया गया इन दोनों आशाओं ने अपने काम में बेस्ट परफॉर्मेंस दी,इस प्रोग्राम में सीडीपीओ घुमारवीं रंजना शर्मा डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर अजय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ,बीपीएम ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स मौजूद रहे,