उप प्रधान पर हुए जानलेवा हमले की घटना लोकतंत्र के लिए एक चिंता का विषय है - धर्मानी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने दो दिन पहले घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हम्बोट पंचायत के उप प्रधान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।। प्रेस को जारी एक बयान में धर्मानी ने कहा कि जिस तरह आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है उस से साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन चोरी तथा लूटपाट की घटनाएं हो रही है ।लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। धर्मानी ने उप प्रधान पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए एक चिंता का विषय है ।।
हैरानी की बात है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है इसे साफ जाहिर होता है कि पुलिस लगातार दबाव में काम कर रही है तथा हमलावर को और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ।उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अपने कार्य को करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ जाहिर है कि इस सरकार में जब जनता के चुने हुए जन प्रति निधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है ।
धर्माणी ने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लेकिन जिस तरह से अपराधियों को नहीं पकड़ा जा रहा है उसे साफ जाहिर है कि इन सभी अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है ।इसीलिए वे बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होंने मांग की उप प्रधान पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा हमला करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।