घुमारवीं उपमंडल के घर घर जाकर जागरूक करेगी संस्कार संस्था
घुमारवीं की समाजसेवी संस्था संस्कार सोसाइटी 1 फरवरी से 31 मार्च तक "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान के अंतर्गत "घर - गांव" जागरूकता अभियान चलाएगी जिसकी शुरुआत कोटलू ब्राह्मणा पंचायत से की गई । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्था के सदस्य घुमारवीं उपमंडल के घर घर जाकर लोगो को जागरूक
करने के साथ साथ चिट्टे के आदी बन चुके बच्चों की काउंसलिंग भी करेंगे । महेंद्र धर्माणी ने कोटलू ब्राह्मणा पंचायत में इस अभियान की शुरुआत करते हुई स्थानीय लोगों से कहा कि
अगर किसी के आसपड़ोस में कोई चिट्टे के नशे घिर चुका है तो उसे हीन भावना से ना देखें बल्कि उसकी काउंसलिंग कर इस नशे से बाहर निकलने का प्रयास करे । जो लोग बेचने का काम करते उनको गाँव के लोग पंचायत प्रतिनिधियों बीके सहयोग से पुलिस के हवाले करवाएं । उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य हर एक पंचायत के जनरल हाउस में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपील करेंगे कि पंचायत को नशामुक्त बनाये ।
संस्था पिछले एक वर्ष से विभिन्न कार्यक्रमों व माध्यमों से इस अभियान को जनता और युवाओं के बीच में ले जाने की एक सार्थक पहल की है। घुमारवीं की 40 पंचायतों के प्रतिनिधियों से पत्र व व्यक्तिगत संपर्क से चर्चा करने के उपरांत 24 पंचायतों के 30 स्थानों पर बड़ी व छोटी बैठकें आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त 20 शिक्षण संस्थानों में जाकर जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। स्कूली बच्चों के लिए उपमंडल स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाया गया। इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से घुमारवीं में 8000 लोगों से प्रत्यक्ष संवाद व संपर्क करने का काम किया गया।
इस दौरान कोटलू ब्राह्मणा पंचायत
प्रधान पुष्पा देवी ,वार्ड सदस्य देशराज शर्मा, सड़यार पंचायत के उपप्रधान विशन सिंह जामवाल, शशि गौतम सतीश कुमार, उर्मिला देवी, प्यार सिंह, रिज्वाल संख्यान , सुरेंद्र कुमार, श्रीकांत, साक्षी शर्मा, हेमराज,राकेश कुमार , परवीन शर्मा,सुभाष चंद, सुखदेव आदि उपस्तिथ रहे ।