चिट्टा माफिया व अवैध खनन को संरक्षण दे रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार
घुमारवीं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने सरकार पर चिट्टा माफिया तथा अवैध खनन करने वालों को संरक्षण देने के लिए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है ।धर्मानी ने कहा कि पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री ने खुद माना था की प्रदेश में चिट्टा माफिया पूरी तरह से हावी है ।क्योंकि ऊना में जिस तरह से प्रशासन तथा पदाधिकारी को चिट्टे तथा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के आदेश जारी किए थे। उसे साफ जाहिर होता है की स्थिति अब सरकार के बस में नहीं रही है तथा चिट्टा माफिया तथा अवैध खनन माफिया सरकार पर पूरी तरह से हावी है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री प्रदेश में किसी भी तरह का अवैध खनन होने से इनकार करते हैं वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री उच्च अधिकारियों को इस पर अंकुश लगाने के आदेश जारी करते हैं। जिससे दोनों नेताओं के बयानों में विरोधाभास नजर आता है और इसे साफ नजर आता है कि दोनों ही नेताओं की दिशाएं अलग-अलग हैं और इनके ही संरक्षण से प्रदेश में माफिया हावी है और विकास कार्य अवरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया भी आज पूरी तरह से हावी है ,खड्डे खाली हो रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर इस सरकार ने व्यवस्था के पतन में कोई कमी नहीं छोड़ी है ।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में चिट्टे का व्यापार भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ।नौजवान युवा चिट्टे के जहर से रोजाना मर रहे हैं ।लेकिन सरकार आंखे मूंद कर बैठी है ।सरकार द्वारा इन लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न करने से साफ जाहिर है कि खनन माफिया तथा चिट्टा माफिया को सरकार का पूरा संरक्षण मिल रहा है ।
धर्माणी ने सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। धर्मानी ने कहा कि आज प्रदेश का युवा हताश है क्योंकि सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन सरकार अपने वायदे पर खरी नहीं उतर पाई है। यही कारण है कि युवा हताश होकर नशे की तरफ जा रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है कि प्रदेश में आज नशा माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के चलते प्रदेश में नशा खुले रूप से बिक रहा है और यह नशा युवाओं की नसों में घोला जा रहा है ।लेकिन सरकार आंखें बंद कर बैठी है।