*द विनायका पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्या शर्मा ने किया स्कूल का नाम रोशन*
जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में द विनायका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जूनियर वर्ग की साइंस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की सुहाना वर्मा और कक्षा सातवीं के विरेश मौदगिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस स्किट में कक्षा नौवीं की अंशिका ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। वहीं, मैथ ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं की आराध्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और प्रदेश स्तर के लिए क्वालीफाई किया
।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक शगुन चड्ढा ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और अध्यापक वर्ग का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन से बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने भी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि इन बच्चों ने न केवल स्कूल बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने आराध्या शर्मा को उनकी आगामी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।