क्विज प्रतियोगिता में रुदरफोर्ड हाऊस के आरव ठाकुर व प्रांजल राणा ने झटका पहला स्थान
Type Here to Get Search Results !

क्विज प्रतियोगिता में रुदरफोर्ड हाऊस के आरव ठाकुर व प्रांजल राणा ने झटका पहला स्थान

Views

क्विज प्रतियोगिता में रुदरफोर्ड हाऊस के आरव ठाकुर व प्रांजल राणा ने  झटका पहला स्थान

घुमारवीं

मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।  
जिसमें जमा दो कक्षा के रुदरफोर्ड हाऊस के आरव ठाकुर व प्रांजल राणा ने पहला स्थान झटका, वहीं रामानुजम हाउस से आदित्य व प्रज्ञा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलाव जमा एक कक्षा में अरिस्टले हाउस से सुहानी व सोहम ने पहला व रुदरफोर्ड हाउस के आदित्य व प्रियल दूसरे स्थान पर रहे।  
वहीं नौंवी कक्षा के रामानुजम हाऊस के अबध व सिद्धार्थ ने पहला, न्यूटन हाउस के प्रहास व आरव ने दूसरा तथा रमन हाउस के मनिक पठानिया व दिव्यांश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा दसवीं के आराध्य शर्मा व संचित ने पहला,अरिस्टल हाउस के आदर्श चंदेल व पुष्कर ठाकुर ने दूसरा तथा न्यूटन हाउस के कार्तिक चंदेल व पर्णिका शर्मा ने तीसरा स्थान प्रॉपर किया।
क्विज में विद्यार्थियों से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। 


विभिन्न सदनों के छात्र अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने और प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साथ आए। क्विज़ का उद्देश्य छात्रों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था।


प्रत्येक सदन के उत्साही प्रतिभागियों ने सभी राउंड में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता के माध्यम से विज्ञान और गणित के बारे में विद्यार्थियों के ज्ञान का परीक्षण करना था। विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर तेजी से देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इनमें भाषा सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, खेल, विज्ञान, साहित्य और बहुत कुछ शामिल थे। यह प्रतिभागियों के लिए बहुत ही जानकारीपूर्ण, समझने योग्य और समृद्ध प्रतियोगिता थी। छात्रों ने ज्ञान प्राप्त किया और उनके लिए संकलित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने का आनंद लिया। 


निर्णायकों ने परिणामों की घोषणा की। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने छात्रों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी तथा आगामी क्विज़िंग प्रयासों में और बेहतर करने की कामना की। प्रवेश चंदेल ने कहा कि इंटर-हाउस क्विज़ केवल ज्ञान का परीक्षण नहीं है यह छात्रों के लिए सीखने और बढ़ने का अवसर है। जीतें या हारें, प्रतिभागी अपने ग्रुप का प्रतिनिधित्व करने में उपलब्धि और गर्व की भावना के साथ उभरते हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad