पांचवें संस्कार छात्र सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम में 40 बच्चों को दी 80500 की सहायता राशि
Type Here to Get Search Results !

पांचवें संस्कार छात्र सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम में 40 बच्चों को दी 80500 की सहायता राशि

Views

पांचवें संस्कार छात्र  सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम में 40 बच्चों को दी 80500 की सहायता राशि 


जरूरत मंद बच्चो को समाज से ढूढना , उनकी मदत करना और हमेश साथ खड़े रहना जैसे समाज निर्माण के लिए संस्था पूण्य कार्य कर रही है ये बात संस्कार संस्था के पांचवे संस्कार छात्र सहयोग निधि कार्यक्रम में मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश शिक्षा समिति महामंत्री सुरेश कपिल ने कही । उन्होंने कहा कि बच्चो को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए और सोने से पहले उसका अवलोकन करे तब जीवन सफल होगा और समय का नियोजन कर लक्ष्य तक पर पहुँचे । उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन सफल बनाने के साथ साथ दूसरों के लिए सार्थक भी बने । उन्होंने कहा कि समाज मे जो समस्याएं है  उन्हें समाज के समर्थवान लोगो के सहयोग से समाज की पीड़ा को कम करने का काम संस्था 2008 से निरंतर कर रही है और हम सभी को भी श्रेठ , स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण करने निरंतर प्रयत्नरत रहना चाहिए । 

                 संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को संस्था मदत कर रही है पूरे वर्ष भर संस्था के सदस्य उन बच्चों से मिलते रहेंगे और उन्हें जो भी जरूरत होंगी उसी भी पूरा करने की कोशिश करेगी । उन्होंने कहा कि जिस काम मे आपकी  रुचि हो उसी में आगे बड़ना चाहिए और हम सभी को स्वस्थ समाज बनाने का सहयोगी बने । उन्होंने कहा कहा कि सोसायटी पिछले पांच वर्षों से लगातार बेहद गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए इस सहयोग निधि योजना से सहायता करती आ रही है। उन्होंने कहा कि संस्था ने इस 40 बच्चों को छात्रवृत्ति दी । जिस में कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चे को 1000 रुपये, कक्षा नवम से दसवीं तक के बच्चे को 1500 रुपये, जमा एक  व जमा दो के बच्चों को 2000  रुपये ,कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को 3000 रुपये तथा आईटीआई करने वाले छात्रों को 2500 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के द्वारा पढ़ाई के लिये मदद की गई । इस वर्ष स्कूल ,आईटीआई, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे 40 बच्चों को 80500
की मदत की गई । 

            इस कार्यक्रम में कृष्ण सिंह ठाकुर , लाल चंद पटियाल, अश्वनी, तरलोक शर्मा, बाँके बिहारी, सुनील शर्मा , जे के शर्मा, नंद लाल शर्मा, देश राज आदि उपस्तिथ रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad