गोविन्द सागर झील में क्रूज उतारने को लेकर हुए घोटाले की हो सीबीआई जांच : राजेन्द्र गर्ग
Type Here to Get Search Results !

गोविन्द सागर झील में क्रूज उतारने को लेकर हुए घोटाले की हो सीबीआई जांच : राजेन्द्र गर्ग

Views

गोविन्द सागर झील में क्रूज उतारने को लेकर हुए घोटाले की हो सीबीआई जांच : राजेन्द्र गर्ग


घुमारवी में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से गोविन्दसागर झील में उतरे क्रूज़ परियोजना में जो रिश्वतकांड हुआ है, उसमें घुमारवीं के मन्त्री का नाम आने से उनके ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि एम जे एडवेन्चर कंपनी के व्यक्ति ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिश्वतखोरी के आरोप लगाये हैं, उसने साफ कहा है कि उसने घुमारवीं के मन्त्री से घुमारवीं रेस्ट हाउस में मीटिंग करके पैसे दिए हैं।


 उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि घुमारवीं के मन्त्री पर सीधे आरोप लगने के बाद भी इतने दिन बीत जाने पर भी मन्त्री ने अपनी ओर से इसके स्पष्टीकरण में एक भी शब्द नहीं बोला, जिससे लगता है कि मन्त्री  ने रिश्वत की बात को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के रेस्ट हाउस में रिश्वतखोरी का दौर चलता रहता है तथा घुमारवीं रेस्ट हाउस स्थानीय मन्त्री के भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।इस क्रूज़ घोटाले के तथ्य सामने आए हैं तथा रिश्वत देने वाले ने भी कहा है कि मैंने रिश्वत दी है, उसके बाद घुमारवीं की जनता मन्त्री जी से जानना चाहती है कि इस घोटाले में उनका कितना हिस्सा था। घुमारवीं की जनता तथा भाजपा सरकार से मांग करती है कि इस क्रूज़ घोटाले में हुई रिश्वतखोरी की जांच सी०बी०आई०से करवाई जाये।इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, महासचिव पंकज शर्मा,भाजपा मंडल प्रवक्ता चंद्रशिल,मंडल सचिव राकेश ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकुश चंदेल आदि उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad