सिविल अस्पताल घुमारवीं में लगे नए कंप्यूटर को घर ले गया कर्मचारी
सिविल अस्पताल घुमारवीं में वीरवार रात एक अजीबो गरीब घटना सामने आई जिसमें अस्पताल का ही एक कर्मचारी अस्पताल परिसर के अंदर लगे नए कंप्यूटर के उठाकर चलता बना और उसके बदले वहां पर पुराना कंप्यूटर रख दिया गया। हालांकि मामला रात को ही सुलझाने की कोशिश की गई ।लेकिन सुबह होते होते यह घटना पूरे शहर में एक चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि इस सारी घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि अस्पताल का ही एक कर्मचारी है ।
पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी दी गई की अस्पताल का ही एक कर्मचारी वीरवार रात अस्पताल पहुंचा जहां उसने रात को ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी से कमरे की चाबी ली ।इसके बाद उसने अस्पताल भवन के अंदर जाकर उस कमरे का ताला खोला जिसमें कंप्यूटर रखे हुए थे। जिसके बाद उसने वहां पर लगे एक कंप्यूटर को उठाया तथा उसकी जगह पुराना कंप्यूटर रख दिया।
हालांकि इस बात की भनक कुछ देर में ही सुरक्षा कर्मचारियों को लग लगी। सुरक्षाकर्मी द्वारा इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा उक्त कर्मचारी को फोन कर उसे इस बात की जानकारी मांगी ।जिसके बाद उक्त कर्मचारी कुछ अब इस बात का पता चला कि इस सारी घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन को लग चुकी है तो उसने रात को ही फिर से अस्पताल के कमरे से उठाया कंप्यूटर दोबारा से वहां रख दिया तथा पुराने कंप्यूटर को वापस से ले गया।
पुलिस के अनुसार उन्हें फोन के माध्यम से अस्पताल प्रशासन द्वारा इस सारी घटना की बात की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है अगर उनके पास कोई शिकायत आएगी तो इस सारे मामले पर कार्रवाई की जाएगी ।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी खंड चिकित्सा का अधिकारी द्वारा मिली है इसके बाद उन्हें इस सारी घटना पर कार्रवाई करने तथा इसकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं।