लौहट ,गुग्वाल गांव के युवाओं द्वारा प्राचीन पेयजल स्त्रोत को सामूहिक रूप से सवांरा
अजय शर्मा भराड़ी---//
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत भराड़ी पंचायत के लौहट ,गुग्वाल गांव के युवाओं द्वारा प्राचीन पेयजल स्त्रोत को सामूहिक रूप से सवांरा।भराड़ी पंचायत पूर्व प्रधान हेमराज ठाकुर ने बताया कि यह बावड़ी बहुत प्राचीन है और इस बावड़ी का पानी नजदीक के 4 से 5 गांव के लोग पीने के लिए इस्तेमाल करते है।उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में वावड़ी में सड़क का पानी अंदर चला जाता है और गाद इक्कठी हो जाती है ,जिस वजह से पानी थोड़ा दूषित हो जाता है
अतः इसी समस्या को देखते हुए ग्रामवासियों व युवाओं ने मिलकर वावड़ी को साफ किया और उसका जल दोबारा उपयोग हेतु सही किया।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों का सरंक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है ,अगला जो महा संकट होगा व जल को लेकर ही होगा अतः प्राकृतिक स्त्रोतों व वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए सरकारें भी ध्यान दे रही है और बजट का भी प्रावधान कर रही है ।इस अभियान में कृष्ण लाल,राजेंद्र ठाकुर,, रिम्पी ठाकुर, किशोरी लाल,काका,सुरेंद्र,आदर्श, हैपी,आदि शर्मा,विनोद शर्मा,अनूप व विनय शर्मा ने अपना योगदान दिया।