दिन-प्रतिदिन फैल रहे नशे को लेकर किया मरहाणा में छात्रों को जागरूक
Type Here to Get Search Results !

दिन-प्रतिदिन फैल रहे नशे को लेकर किया मरहाणा में छात्रों को जागरूक

Views

दिन-प्रतिदिन फैल रहे नशे को लेकर किया मरहाणा में छात्रों को जागरूक 


चाइल्ड हैल्पलाइन बिलासपुर टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे नशे को लेकर जागरूक किया व नशा मुक्ति बैनर स्कूल में  स्थापित किया गया।

इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को पर्यवेक्षक अनुपमा एवं प्रशांत शर्मा द्वारा  नशा निवारण, पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई 

जिसमें क्षेत्र में नशा न फैले और उसे रोकने हेतु जागरूक

 चाइल्ड हैल्पलाइन  बिलासपुर टीम  निरंतर दिन- रात 24 घंटे कार्य कर रही है। उपस्थित प्रतिभागियो को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! कार्यक्रम मे  प्रतिभागियों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! इसके साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के इस्तेमाल के संबंध में भी चर्चा की गई ब सोशल मीडिया के लाभ एवं हानियाँ बताई गई !

 चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों ने सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श का  अंतर समझाया और अनजान लोगो से सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म से दूर रहने की सलाह दी, इसके साथ ही अनुशासन ब नैतिक शिक्षा से जुडी कुछ बहुमूल्य जानकारिया भी बच्चों से साँझा की, जैसे बच्चों से आगाह किया कि बे सोशल मीडिया से दूर रहे ब अनजान लोगों से कभी लिफ्ट न ले और न ही कोई गिफ्ट ले। सब लड़कियों को सचेत किया कि अनजान लोगो से मेल जोल न बढ़ाये, अगर आपके आस-पड़ोस या घर से स्कूल आते-जाते कोई तंग करता है पीछा करता है या भद्दी टिप्पणी करता है या मोबाइल पर गंदी तस्वीर या वीडियो दिखाता है तो इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दें  व  बाल श्रम,बाल यौन शोषण ,दुर्व्यवहार और हिंसा,बच्चों का अवैध व्यापार,बाल स्वास्थ्य ,बाल विवाह,बेघर- लापता  बाल श्रम,बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी समस्या में इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दें
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad