घुमारवीं के कसारु गांव में चलती कार में भड़की आग, चालक सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना घुमारवीं के तहत कसारु गांव में एक चलती कार में आग भड़क गई। हालांकि, चालक समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया। ऐसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। कार पूरी तरह जल गई। घटना गुरुवार रात करीब 11:00 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार बैरी गांव के नीरज शर्मा अपनी कार से जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी से धुंआ निकलने लगा। उन्होंने गाड़ी को रोककर गाड़ी का बोनट खोला तो देखा कि बोनट के अंदर आग लग चुकी थी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग देखते ही देखते पूरी तरह फैल गई। घुमारवीं शहर के रचित ने बताया की उनका एक मकान कसारु के नजदीक है
आग के कारण गाड़ी में धमाके होने लगे। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। गाड़ी में लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग के कारण गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस उप अधीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के क्या कारण रहे इसका पता नहीं चल पाया है।