सहकारी बैंक शाखा भराड़ी द्वारा एक दिवसीय साक्षरता शिविर
का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर दि कुठेड़ा कृषि सहकारी सभा मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन विक्रेता केंद्र सचिव व ग्राहकों के साथ आयोजित किया गया।शाखा प्रबंधक विजय कुमार व सहायक प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देशय लोगो में बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना है ।और साथ ही साथ लोगो को एटीएम कार्ड का उपयोग और अपने ओटीपी और पिन को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने बारे जानकारी देना भी है।
इस शिविर में उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ,जिसमे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना प्रमुख रूप से शामिल रही।उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई साथ ही बच्चों की लघु बचतों व स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले लाभों को भी विस्तार पूर्वक बताया गया।