कुंदन रत्न बने कहलूर प्रेस क्लब घुमारवीं के अध्यक्ष
Type Here to Get Search Results !

कुंदन रत्न बने कहलूर प्रेस क्लब घुमारवीं के अध्यक्ष

Views

कुंदन रत्न बने कहलूर प्रेस क्लब घुमारवीं के अध्यक्ष
 

 घुमारवीं।

शनिवार को कहलूर प्रेस क्लब घुमारवीं द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप मंडल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया ।बैठक में क्लब के प्रधान रामलाल पाठक द्वारा अपनी निजी व्यवस्तता के चलते प्रधान पद से इस्तीफा देते हुए पुराने कार्यकारिणी को भंग कर दिया ।जिसके बाद सभी सदस्यों द्वारा बैठक में नई कार्यकारणी के गठन का निर्णय लिया गया ।

जिसमे वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए उनकी अध्यक्षता में चुनाव संपन्न करवाए गए। जिसमें कुंदन रतन को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया। जबकि पवन चंदेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,नीरज महाजन उपाध्यक्ष, संजीव शामा महासचिव, सतीश ठाकुर कोषाध्यक्ष तथा अजय शर्मा व जगदीश सेठी को क्लब का  सहसचिव तथा बलवंत शर्मा को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंप गई।

 इसके साथ ही रामलाल पाठक को क्लब का मुख्य संरक्षक बनाया गया। जबकि चमन जंजूहा को सरंक्षक,  रविंद्र कुमार शर्मा मुख्य सलाहकार तथा संजय शर्मा व कुलवंत  चंदेल  प्रेस क्लब के सलाहकार बनाए गए ।इसके साथ ही प्रदीप धीमान, केशव शर्मा, जनक राज शर्मा ,संदीप रातवान, अश्विनी राणा ,आशा शर्मा, राजकुमार सेन, नीरज शर्मा, अमित विनोद चड्ढा, रंजीत वर्धन तथा राकेश शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुंदन रत्तन ने जल्द ही नई कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित करने की बात कही। जिसमें क्लब की  बेहतरी के लिए कुछ फैसले लिए जाएंगे ।उसके साथ ही  उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं या उनसे जुड़े मसलों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad