राकेश कुमार बने राजकीय महाविद्यालय घण्ड़ालवी की पी० टी० ए० कार्यकारिणी के प्रधान
अजय शर्मा भराड़ी--///
राजकीय महाविद्यालय घण्ड़ालवी में सत्र 2024 25 के लिए नई पी० टी० ए० कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया ,जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रीता शर्मा ने की । इस बैठक में राकेश कुमार को प्रधान व शकुंतला देवी को उप प्रधान, मनोज कुमार को सह सचिव और लीला देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया । पी० टी० ए० सदस्यों के अभिभावक पक्ष की ओर से ब्रह्म दास और सुमना देवी को पी० टी० ए० सदस्य के रूप में चुना गया ।
अध्यापक वर्ग की ओर से प्रोफेसर पवन कुमार को पी० टी० ए० सचिव तथा डॉ रविंद्र कुमार प्रोफेसर सीमा प्रोफेसर रवि और प्रोफेसर कंचन को पी० टी० ए० सदस्य के रूप में चुना गया बैठक के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर रीता शर्मा ने समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी और आशा व्यक्त की नई कार्यकारिणी कॉलेज के उत्थान के लिए सदैव तत्तपर रहेगी । इस अवसर पर समस्त अभिवाक वर्ग सहित कॉलेज के स्टाफ़ सदस्य भी उपस्थित रहे।