जोगिन्दरनगर पिपली के 24 वर्षीय विनय शहीद, जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी मुठभेड़ में हुए थे घायल।
मंडी:- जोगिन्दरनगर की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव पोहल से विनय सुपुत्र रवि सिंह के शहीद होने की ख़बर है। विनय बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। इनके पिता रवि सिंह मिस्त्री का काम करते हैं। जानकरी के अनुसार विनय बीते दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी मुठभेड़ में घायल हो गए थे। दुश्मनो से लोहा लेते वक्त मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी भी ढेर हुए थे। विनय को घायल अवस्था में जालंधर कैंट में अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था।