पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जोगिंद्रनगर शहर के समीप ढेलू गदियाड़ा में कार चालक द्वारा गाड़ी से नियंत्रण खो देने के बाद सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को टक्कर मारकर घायल करने के बाद कार खाई में लुढ़क गई, जिससे 9 माह के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अविनाश पुत्र अजय निवासी झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है, जबकि 4 अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया है। हादसा सोमवार सुबह उस समय पेश आया जब लडभड़ोल की सिमस पंचायत के संदीप कुमार तथा अमित कुमार अपनी बाइक के साथ ढेलू गदियाड़ा के पास सड़क किनारे खड़े थे।
उसी समय एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और कार खाई में लुढ़क गई। कार की चपेट में आने से संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद, अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस तथा कार में सवार चालक गौरव कुमार पुत्र गुड्डू राम तथा अंशुल पुत्र गुड्डू राम गंभीर रूप से खाई में गिरने के कारण घायल हो गए। कार में आगे बैठा हुआ व्यक्ति व चालक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। 9 माह का मृतक बच्चा उनके घर में बिलासपुर के झंडूता गांव से मेहमान बनकर आया हुआ था। जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी शकिनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।