श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लढ़यानी में ठाई माता मंदिर परिसर में सागू दाना की खिचड़ी के प्रसाद का लंगर लगाया
अजय शर्मा भराड़ी----///
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उपतहसील भराड़ी के लढ़यानी में ठाई माता मंदिर परिसर में सागू दाना की खिचड़ी के प्रसाद का लंगर लगाया गया।जिसमें सभी ग्रामवासियों के सहयोग से यह लंगर भगवान कृष्ण के जन्मदिवस पर लगाया गया और ठाई माता मंदिर में भोग लगाया गया साथ ही भगवान कृष्ण के भजनों का गुणगान भी किया गया ,रात को कृष्ण जन्म पर भगवान कृष्ण का झूला और भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा।इस अवसर पर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भी खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।
कमेटी सदस्यों उप प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ अजय शर्मा ,सेवानिवृत्त कृषि उपनिदेशक डॉ रवि शर्मा, सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार वन विभाग प्रेम सागर ,सेवानिवृत्त कानूनगो हेमराज ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से गावँ में नवरात्रों, सावन माह,कृष्ण जन्माष्टमी आदि उपलक्ष्यों पर भंडारे में धाम,खीर ,पूरी,हलवा आदि का प्रसाद तैयार किया जाता है और जागरण का आयोजन भी किया जाता है और सभी राहगीरों को भी प्रसाद वितरण किया जाता है ।भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए साथ ही समरसता भाव बना रहे उस उद्देश्य को लेकर गावँ में यह आयोजन भव्य स्तर पर हर वर्ष किए जाते है साथ ही संपूर्ण विश्व मे शांति बनी रहे यह प्रार्थना भी की जाती है।इस अवसर पर अजय शर्मा, रवि शर्मा, प्रेम सागर ,हेमराज ,तिलक धीमान, अनिल शर्मा,विजय कुमार,रजनीश धीमान,ओम प्रकाश ,नवीन शर्मा,रमेश कुमार,संजू बोटी,जयनंद शर्मा,सुरेश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।