Hamirpur Student Death In PG: टूट गया रक्षाबंधन का वादा, जन्मदिन से दो दिन पहले आर्यव दुनिया से विदा
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाला आर्यव जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया से विदा हो गया है। रक्षाबंधन को घर पर जाकर छोटी बहन सानिया से राखी बंधवाई थी, लेकिन बहन किया वादा एक सप्ताह के भीतर ही टूट गया और मासूम आर्यव इस दुनिया से विदा हो गया। वह पिछले आठ माह से हमीरपुर में पीजी में रहकर कोचिंग ले रहा था।
कोचिंग के साथ आर्यव बारहवीं की पढ़ाई भी कर रहा था। दो दिन बाद बुधवार आर्यव का जन्मदिन भी था। वह जन्मदिन के जश्न की तैयारी में था। पिता को फोन कर दोस्तों को पार्टी देने के लिए पैसे भी मांगे थे लेकिन जन्मदिन मनाने का सपना मातम में बदल गया। परिवार जनों के साथ पीजी में आर्यव के दोस्त भी सदमें में हैं। आर्यव को कुछ समय पहले ही पत्थरी का ऑपरेशन हुआ था। वह पीजी के खाने को लेकर परिजनों से शिकायत करता रहता था। दो दिन पहले ही अपने पिता को उसने फोन किया कि चपातियां ठंडी है और उसे गर्म खाना तक नहीं दिया जा रहा है। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाला आर्यव पढ़ाई में होशियार था। दसवीं में अच्छे अंक हासिल करने पर माता पिता ने उसे कोचिंग के लिए हमीरपुर में कोचिंग सेंटर दाखिला करवाया और बारहवीं की पढ़ाई भी साथ चल रही थी। जन्मदिन के दिन आर्यव ने घर जाना था। घर पर हवन व कथा का आयोजन किया जाना था लेकिन जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई है।
फोन कॉल को किया सार्वजनिक
फोन कॉल का यह ऑडियो रिकार्ड हुआ जिसे परिजनों से पुलिस को सौंपने के साथ सार्वजनिक भी किया है। इस ऑडियो में आर्यव पिता से बात करता हुआ रो रहा है। जब उसके पिता पीजी के केयर टेकर से बात करते हैं। इस बीच केयरटेकर भी बच्चे की शिकायत पिता से करता है कि आपका बच्चा बालकनी और रेलिंग पर लापरवाही से बैठा रहता है। आर्यव के पिता केयर टेकर से पीजी के मालिक का नंबर भी लेते हैं। इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
फोन कॉल का यह ऑडियो रिकार्ड हुआ जिसे परिजनों से पुलिस को सौंपने के साथ सार्वजनिक भी किया है। इस ऑडियो में आर्यव पिता से बात करता हुआ रो रहा है। जब उसके पिता पीजी के केयर टेकर से बात करते हैं। इस बीच केयरटेकर भी बच्चे की शिकायत पिता से करता है कि आपका बच्चा बालकनी और रेलिंग पर लापरवाही से बैठा रहता है। आर्यव के पिता केयर टेकर से पीजी के मालिक का नंबर भी लेते हैं। इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।