कामली गावँ में महिला मंडल व युवाओं द्वारा गावँ में स्थित बावड़ी को सवांरा ,व की उसकी सफाई
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत कामली गावँ में महिला मंडल व युवाओं द्वारा गावँ में स्थित बावड़ी को सवांरा ,व उसकी सफाई की।महिला मंडल प्रधान सरोज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते व वावड़ी के साथ ही हो रहे किसी निर्माण कार्य के चलते मिट्टी का ढेर वहां लगा था और बारिश के चलते उस मिट्टी के ढेर की वजह से पानी का बहाव तेज़ होने की वजह से पानी का रास्ता वहां स्थित वावड़ी की ओर मुढ़ गया जिसके चलते इस वावड़ी का पानी पूरी तरह से मटमैला हो गया था और पीने योग्य नही रहा था ।
सरोज शर्मा ने बताया कि इस वावड़ी का पानी वर्षों से गावँ कामली के लोग पीने के लिए उपयोग करते है और बारिश के चलते और मिट्टी का जो ढेर लगा था उसकी वजह से यह दिक्कत पेश आयी,अतः सभी ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिन का श्रमदान देकर वावड़ी की सफाई की गई और पेयजल स्त्रोत को सही किया गया।इस सफाई अभियान में केसरी देवी,बबली,हैप्पी,शिवांश सुनील कालिया,प्रिंस,विनय,निखिल,राजकुमार,प्यारे लाल व कर्म चंद ने अपना सहयोग दिया।