घुमारवीं।
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत शहर में एक चोरों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिए। घटना नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर में पांच की है ।जब सुबह करीब 10 बजे घर का मालिक कुछ देर के लिए अस्पताल गया हुआ था कि पीछे से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
शिकायतकर्ता प्रकाश चंद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे कुछ देर के लिए अस्पताल गया था ।जबकि उसकी पत्नी जो एक निजी स्कूलों में अध्यापिका है सुबह 9 बजे ही स्कूल चली गई थी ।लेकिन जैसे ही वह कुछ देर बाद अस्पताल से वापस आया तो उसने देखा कि घर का ताला खुला हुआ था ।इसके बाद वह घर के अंदर गया तो देखा कि एक कमरे की अलमारी खुली हुई थी तथा अलमारी का सामान बिस्तर पर बिखरा हुआ था।
तभी उसकी नजर बिस्तर पर पड़े सामान पर पड़ी । उसने देखा कि कुछ गहनों के डिब्बे बिस्तर पर खाली पड़े हुए थे ।इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन करके घर बुलाया ।पत्नी ने बताया कि घर से दो जोड़ी सोने के झुमके तथा एक गले का हार गायब है ।इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस थाना में को इस घटना की सूचना दी।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए उप पुलिस अधीक्षक घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।