*घुमारवीं मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, एसडीएम गौरव चौधरी ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड की ली सलामी*
घुमारवीं 15 अगस्त 2024
घुमारवीं में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गौरव चौधरी, डीएसपी चंद्र पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी से लेकर विभिन्न युद्धों में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उन्हें नमन किया उन्होंने घुमारवीं जिला से संबंध रखने वाले वीरता पुरस्कारों से सम्मानित वीर जवानों व शहीदों को भी याद किया।
कार्यक्रम से पहले मुख्यातिथि ने महात्मा गांधी शहीद स्मारक में रणबांकुरो को नमन करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके पश्चात सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान यहां पर मौजूद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस केडेट्स द्वारा एकाएक एसडीएम को सलामी दी गई। सभी केडेट्स व पुलिस जवानों ने सलामी दी और मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति और स्थानीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एसडीएम ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति बिलासपुर प्रहार जागरूकता अभियान के बारे में बताया और उन्होंने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर एचपीएमसी अध्यक्ष सतपाल नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा पार्षद कपिल शर्मा , राकेश कुमार मदन कुमार घुमारवीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमराज संख्यान विनोद कपिल फूड इंस्पेक्टर, एसएमएस एग्रीकल्चर बिर्जेश सोम प्रकाश संख्यातथा विभिन्न विभागों के अधिकारी वा कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे