पुनःमूल्यांकन में मिनर्वा के दो छात्रों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह।
प्रियल रतवान ने 700 में 696 अंक प्राप्त कर हासिल किया प्रदेश में चौथा स्थान
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के दसवीं कक्षा के छात्रों ने पुनःमूल्यांकन में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में जगह बनाई है। अब कुल छह छात्र बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में दर्ज हो गए हैं। इन छह छात्रों में से 4 ने पहले ही बोर्ड की टॉप टेन में सूची में जगह बनाई थी। अब इस सूची में 2 और छात्रों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। प्रियल रतवान ने पुनःमूल्यांकन में 700 में से 696 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त क़िया है। इससे पहले प्रियल रतवान ने 700 में 691 अंक प्राप्त कर बोर्ड मेरिट सूची में नाम अंकित करवाया था।
वहीं प्रगति ने 694 अंक प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया है जबकि आदर्श भोगल ने 700 में 691 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं मॉडल स्कूल ऑफ एडुकेशन टिहरा से यहां शिक्षा प्राप्त कर रही तन्वेक्षा ने 700 में 692 अंक हासिल कर 9वां स्थान झटका है। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुनःमूल्यांकन में 2 नए छात्रों के अंकों में बढ़ोतरी हुई है। अब मिनर्वा संस्थान से छह छात्र बोर्ड की सूची में आ गए हैं। इन सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं