मिनर्वा संस्थान घुमारवी के 26 विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए चयनित।
24 बच्चो का चयन एनआइटी, हमीरपुर में।
अपने पिछले वर्षो के प्रदर्शन को और ज्यादा बेहतर करते हुए और एक नया कीर्ति मान स्थापित करते हुए इस वर्ष मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान
घुमारवीं के विद्यार्थियो ने अपनी-अपनी सफलता की एक नई इबारत लिखी है। इस वर्ष (2024) के जेईई परीक्षा परिणामो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, मिनर्वा शिक्षण व कोचिग संस्थान घुमारवीं के कुल 26 विद्यार्थियो ने देश के बहुप्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानो मे इंजीनियरिंग में दाखिला प्राप्त कर सबको गौरवान्वित किया है और अपने उज्जवल भविष्य की एक सशक्त नींव भी रखी है।
मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर 24 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रो ्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर मे हुआ है। पार्थ, क्षितिज, सक्षम, प्रशम, परिशा, साहिल, अक्षिता तथा गौरव को कंप्यूटर साइंस, सृजन, शिवमन्थन,तथा शुभम का मैथेमेटिक्स व कंप्यूटिंग विधि, आर्यन तथा रुचिता को इलेक्ट्राॅनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिग,देवांश, अक्षित तथा आरोही को इलेकट्रिक इंजीनियरिग, दीपांश, उदय आयुष तथा आयुषी को मैकेनिकल इंजीनियरिग, जयन,गितेश तथा आदित्य का सिविल इंजीनियरिग में दाखिला हुआ है।
इसके साथ-साथ दो अन्य बच्चो, मिनाक्षी (आर्टिफिशियल इन्टैलिजैंस व डेटा साइंस) का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआई टी) कुरूक्षेत्र मे तथा तेन्जिन टशी (कंप्यूटर साइंस) का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मे इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए चयन हुआ है।
इस मौके पर मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के संयोजक व संस्थापक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चो व इनके अभिवावको तथा मिनर्वा संस्थान के अध्यापको व अन्य स्टाफ सदस्यो को इस उपलब्धि की बहुत-बहुत बधाई प्रेषित कर सबके सुनहरे भविष्य की कामना की है। यहाँ हम आपको ये भी बताते चलें कि जैसा इस अखबार के माध्यम से हम पहले भी बता चुके हैं कि जेईई मेन के साथ-साथ अब मिनर्वा संस्थान जेईई एडवांस की तैयारी भी करवा रहा है और आने वाले वर्षो में जेईई एडवांस में भी ऐसे ही परिणाम आएंगे।