Ghumarwin News: बस अड्डे पर स्टंट कर रहे युवक की बाइक जब्त
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं बस अड्डा में एक युवक को बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंट कर रहे एक युवक की बाइक को पुलिस ने बुधवार को अपने कब्जे में लिया है।
घुमारवीं बस अड्डे पर बीते दो-तीन दिन से एक युवक लगातार बसों के आगे आकर स्टंट कर रहता था। यही नहीं युवक ने अपनी बाइक से साइलेंसर तक निकाल कर रख दिया था। यात्रियों से भरे बस अड्डा पर तेज एक्सीलेटर देकर बाइक को तेज रफ्तार और अधिक शोर के साथ चला कर अजीबोगरीब स्टंट कर रहा था। इससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
बुधवार को जैसे ही युवक बस अड्डा पर अपनी बाइक लेकर पहुंच तो स्थानीय दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना घुमारवीं में कर दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए युवक की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि कि अधिकतर युवा सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं। पुलिस उन्हें पकड़ती है और चेतावनी देकर छोड़ देती है, जिसके बाद भी वह बाज नहीं आते। इस बात से सबक लेते हुए पुलिस ने बस स्टैंड में स्टंट कर रहे युवक की बाइक को ही अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि युवक घुमारवीं उपमंडल के मझासु गांव का रहने वाला है।
स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि एक युवक पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बस अड्डा पर अपनी बाइक से स्टंट दिखा रहा है। युवक ने अपनी बाइक से साइलेंसर भी निकाल रखा है जिस कारण बाइक की तेज आवाज से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की बाइक को जब्त कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
-चंद्रपाल सिंह, डीएसपी, घुमारवीं
स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि एक युवक पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बस अड्डा पर अपनी बाइक से स्टंट दिखा रहा है। युवक ने अपनी बाइक से साइलेंसर भी निकाल रखा है जिस कारण बाइक की तेज आवाज से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की बाइक को जब्त कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
-चंद्रपाल सिंह, डीएसपी, घुमारवीं