Ghumarwin News: घुमारवीं बस अड्डा बना नशेड़ियों का ठिकाना
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं बस अड्डा इन दिनों नशेड़ियों का ठिकाना बनता जा रहा है। आलम यह है कि यहां रात को नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है, दिन में भी वे सरेआम बस अड्डे के अंदर घूमते रहते हैं।
बस अड्डा के अंदर बने प्रतीक्षालय में शराब की बोतलों का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार शाम होते ही मुख्य बस अड्डा में शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। यात्रियों के बैठने के लिए बने यात्री प्रतीक्षालय में यात्री बैठने से कतरने लगे हैं, क्योंकि यहां कई बार दिन में भी कुछ लोग नशा करते हुए देखे जा सकते हैं।
बस अड्डा के अंदर बनी वर्षा शालिकाएं लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई है ताकि उन्हें बसों का इंतजार करते समय धूप या बारिश में न खड़ा होना पड़े। हालत यह है कि यह वर्षा शालिकाएं अब शाम होते ही शराबियों की मस्ती का अड्डा बनकर रह गई है। बस अड्डे की इस अव्यवस्था से अड्डे में आने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हैरानी इस बात की है बस अड्डा से पुलिस थाना की दूरी मात्र 100 मीटर है लेकिन फिर भी नशेड़ी बेखौफ होकर बस अड्डा पर नशा करने से नहीं कतराते हैं। लोगों ने प्रशासन से इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।