पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे की सड़क हादसे में मौत, फौज से हुए थे रिटायर
मंडी - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले सुंदरनगर में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे की मौत हो गई. सुबह-सुबह सैर के लिए निकले रिटायर्ड फौजी को ट्रक ने कुचल दिया और फिर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हिट एंड रन का यह मामला है.
जानकारी के अनुसार, मंडी के सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस थाना के तहत कंट्रोल गेट के पास यह हादसा पेश आया. यहां पर ट्रक की चपेट में आने से पूर्व विधायक नक्कबीनु राम के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह गुरुवार सुबह रोजाना की तरह घर से सैर करने के लिए निकले थे. इस दौरान कंट्रोल गेट के समीप हडेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा है. हालांकि, हादसे की असली वजह जानने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगाल रही है. उधर, मृतक की पहचान 74 वर्षीय अभिमन्यु सिंह पुत्र नक्कबीनु राम गांव हडेटी वार्ड-10 सुंदरनगर के रूप में हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांचः डीएसपी
बता दें कि मृतक के पिता नक्कबीनु राम 60 के दशक में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस के विधायक रहे थे. वहीं, मृतक के भाई राजेंद्र चांगर वार्ड से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि मृतक के एक बेटे का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था और दूसरा शिक्षा विभाग में कार्यरत है. घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.