राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल के अखिल ठाकुर ने जीते दो स्वर्ण पदक ,अब एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
किकबॉक्सर अखिल ठाकुर ने मापुसा गोवा में 24 से 28 जुलाई तक चली राष्ट्रीय किकेबॉक्सिंग स्पर्धा में दो अलग अलग प्रतियोगिताओं में —89 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया जिनमें से लाइट कांटैक्ट और किक लाइट में लगातार तीन वर्ष से गोल्ड मेडल प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देशभर में रोशन किया है ।अब अखिल का चयन एशियन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है ,जो कि कम्बोडिया देश में हो रही है ।अखिल इससे पहले भी एशियन किकेबॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके है तथा वर्ल्ड कप ,वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुके है।
वहीं अखिल ठाकुर इसका श्रेय अपने मुख्य कोच परशुराम अवार्डी डॉक्टर संजय यादव एवं हिमाचल किकबॉक्सिंग संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री हंसराज शर्मा जी , कोच मनोज पटियाल एवं अपने परिवार को दिया है। गौरतलब है कि अखिल ठाकुर गाँव देलग ,पोस्टऑफिस निचली भटेढ ,तहसील सदर ,जिला बिलासपुर के निवासी है और इनकी इस उपलप्धि पर पूरे इलाक़े में खुसी का माहौल है।