घुमारवीं महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए काउंसलिंग
घुमारवीं- कहलूर न्यूज
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में नये स्नातकोत्तर सत्र 2024-2026 के लिए विभिन्न विषयों की काउंसलिंग की जा रही है। महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रीतम लाल ने बताया कि काउंसलिंग के प्रथम दिवस गणित विभाग में 49, इंग्लिश में 14, राजनीति विज्ञान में 42, वाणिज्य में 36, जीव विज्ञान के लिए 42, वनस्पति विज्ञान में 85 से भौतिक विज्ञान के लिए 35 तथा रसायन विज्ञान विभाग में 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
महाविद्यालय के प्रैस समिति के संयोजक डॉ.सुरेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में गणित तथा भौतिक विज्ञान के लिए प्रति विषय 80, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, कामर्स, बनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के लिए प्रति विषय 40 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त प्रति विभाग दस प्रतिशत सीटें ईडब्लूएस तथा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी उपलब्ध हैं। जिनके लिए 30 जुलाई 2024 को भी काउंसलिंग होगी। इसी दिन मैरिट लिस्ट जारी के बाद विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।