हिमकेयर योजना को प्राइवेट अस्पतालों में बंद करना जनविरोधी निर्णय : महेंद्र धर्माणी
पूर्व जयराम सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये प्रारम्भ की गई हिमकेयर योजना को प्राइवेट अस्पतालों में बंद करने के निर्णय को भाजपा गरीब व जनविरोधी मानती है । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने इस निर्णय पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 19 महीनों के सुखु सरकार का कार्यकाल जनविरोधी व विकास विरोधी निर्णय के लिये जाना जाएगा । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की जयराम नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सभी जन सेवा के फैसलों को राजनीतिक आधार पर बदला व बंद किया जा रहा है ।
धर्माणी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो लोग छूट गए थे उन्हें कैशलेस इलाज देने के लिये पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा 2019 में प्रदेश में हिम केयर योजना शुरू की गई थी जिसका लाभ प्रदेश के लाखों गरीब लोगों को मिल रहा था । सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में जनता को इस योजना का लाभ मिल रहा था । प्रदेश की जनता अपने नजदीक के निजी अस्पतालों में भी इस योजना का लाभ ले रही थी लेकिन प्रदेश की विकास व गरीब विरोधी सुखु सरकार के तुगलकी फरमान से गरीबो को प्राइवेट अस्पतालों में मिलने वाली सुविधा बंद हो गई है । हिम केयर कार्ड धारको के साथ सुखु सरकार ने गरीबो के साथ करूर मजाक किया है ।
धर्माणी ने कहा कि हिमाचल व हिमाचल के बाहर 292 सरकार व प्राइवेट संस्थानों में प्रदेश के लाखों लोग इस योजना का लाभ ले रहे थे । लेकिन अब 141 प्राइवेट स्वस्थ संस्थानों में बंद हो जाएगी । उन्होंने कहा कि आर्थिक कुप्रबंधन के कारण प्रदेश की आर्थिक स्तिथि चरमराने लगी है वही सरकार फिजूलखर्ची पर रोक न लगाकर लोगो की शिक्षा व स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं छीन रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है ।