आबकारी विभाग की टीम ने ओवर रेटिंग को लेकर शराब की दुकानों में की छापेमारी, काटे चलान
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
आबकारी विभाग द्वारा एमएससी की आड़ में निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत विभागीय अधिकारियों द्वारा घुमारवीं शहर में स्थित ठेकों पर दबिश दी गई । इस दौरान विभागीय टीम ने पाया कि शहर के बीचो-बीच स्थित ठेके पर ग्राहकों से ओवरचार्जिंग की जा रही थी। जिसमें ठेके पर मौजूद सेल्समैन द्वारा ग्राहक से वोदका की एक बोतल पर निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लिए जा रहे थे।
सेल्समेन द्वारा 576 रुपए एमएसपी वाली बोतल को ग्राहक को 780 रुपए में बेचा जा रहा था। जिसके बाद विभाग द्वारा ओवरचार्जिंग करने पर सेल्समैन के बयान दर्ज करते हुए चालान काटा गया। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से लोगों शराब के ठेकों पर ओवरचार्जिंग की शिकायत की जा रही थी। जिसमें एमएसपी की आड़ में जहां लोगों से शराब की बोतल पर 60 से 70 रुपये व बियर पर 25 से 30 रुपये अधिक वसूले जा रहे थे।
हैरानी की बात तो यह है कि सरकार द्वारा नए नियमों के तहत शराब की हर बोतल पर एमएसपी तय की गई है ।लेकिन एमएसपी की आड़ में ही लोगों से निश्चित लाभ से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे। इसके बाद अमर उजाला द्वारा इस मुद्दे को सोमवार के अंक में ""एमएसपी के नाम पर दिए जा रहे शराब के ज्यादा दाम"" शीर्षक से प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताते चलें कि एमएसपी के तहत मूल्य पर विक्रेता अलग अलग ब्रांड पर 10 से 30 फ़ीसदी का मुनाफा ही कमा सकता है ।जबकि दूसरी तरफ शराब कारोबारी इससे लाभांश से ज्यादा पैसे वसूल कर ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे है। यही नहीं कारोबारी सभी ब्रांड पर 30 फीसदी से अधिक काम मुनाफा लेकर ओवर चार्जिंग करने में जुटे हुए थे ।जब क्योंकि लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि जिस शराब को वह खरीद रहे हैं उसे पर 10 फीसदी मुनाफा लिया जा सकता है या फिर 30 फीसदी ।लेकिन शराब के कारोबारी सभी ब्रांड पर ओवर चार्जिंग कर लोगों को चूना लगाने में लगे हुए है।