4 अगस्त को कोट पंचायत में करेगी संस्कार सोसायटी पौधारोपण
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
पर्यावरण संरक्षण और समाज में पौधारोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने और अपने घर को तथा आसपास पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने के उद्देश्य से संस्कार सोसायटी 4 अगस्त रविवार को घुमारवीं उपमंडल की कोट पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है । कार्यक्रम में संस्कार सोसायटी के सदस्य कोर्ट ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडल सदस्य, युवा मंडल व छात्र सहभागी होकर औषधीय पौधे लगाएंगे
संस्कार सोसायटी प्रतिवर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करती है संस्कार सोसायटी के संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने बताया कि इस वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कार सोसायटी घुमारवीं उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सफल बनाएगी । उन्होंने कहा कि संस्कार सोसायटी पिछले 10 वर्षों से निरंतर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करके घुमारवीं उप मंडल के विभिन्न स्थानों पर हजारों पौधे लगे चुकी है । उन्होंने कहा कि संस्था केवल पौधे लगाने का ही काम नहीं करती बल्कि उनकी देखभाल व रखरखाव के साथ संस्था के लोग प्रतिवर्ष उन स्थानों पर पौधों की देखभाल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करती है । लोगों व युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना तथा समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सहभागी बनकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं इसका प्रयास संस्कार सोसायटी द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।
महेंद्र धर्मानी ने बताया कि 4 जून को कोट पंचायत में आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 250 औषधीय पौधे रोपित व लोगों को वितरित किए जाएंगे । इसके अलावा पहले लगाए गए पोधों को (तकरेड़ा, भराड़ी , बाड़ी, घुमारवीं और गाहर) उन स्थानों पर जाकर पौधों को सुरक्षित करने का काम संस्था करेगी। इस वर्ष संस्था छात्रों को भी पौधे वितरण करके "सेल्फी विद प्लांट्स" अभियान चलाएगी ।